Last modified on 3 जनवरी 2011, at 01:51

भाषाएँ मनुहारों की / श्रीरंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:51, 3 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीरंग |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> बात चली बस्ती में त्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बात चली बस्ती में
त्यौहारों की ।

चहल-पहल गलियों में
रोशनी बढ़ी
बँसवट की बाँह थाम
बेल फिर चढ़ी

चर्चा में ख़ुशबू है
कचनारों की ।

पोर-पोर महक उठी
अमराई की
आहट फिर साथ हुईं
परछाईं की

भाषाएँ आँखों की
मनुहारों की ।