Last modified on 9 जनवरी 2011, at 22:56

हम तो / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("हम तो / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम तो
नहीं चलते उस सड़क पर
जिस पर चलते हैं और लोग
बदनाम हुए लोग
और अन्ततोगत्वा अनाम हुए लोग।

हम तो
नहीं करते उस करम को
जिसे करते हैं शैतान हुए लोग
और अन्ततोगत्वा मसान हुए लोग।

रचनाकाल: ०१-०९-१९७१