Last modified on 11 जनवरी 2011, at 10:37

वार्ता:मुक्ति की कामना / अज्ञेय

Eklavya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:37, 11 जनवरी 2011 का अवतरण

Return to "मुक्ति की कामना / अज्ञेय" page.

यह अज्ञेय की कविता है? जिनकी 1987 में मृत्यु हो गई थी और जब इन 'डिज़ाइनर' महिलाओं में से कुछ का कहीं नाम भी नहीं था?

मीरा तो नहीं
तसलीमा भी शायद
पर हां, कह सकते हैं
इंदिरा, बनेजीर
टेरेसा, महा श्वेता
और अभी-अभी अरूंधति
बिल्कुल अभी ही
जैसे तमाम इनामी औरतें
पुरस्कृत बुकर पुलित्जर
प्रश्नवाचकों की तरह
शोभा डे
किरन बेदी
किरन खैर
किरन देसाई

कहीं कुछ गड़बड़ लगती है। या कोई और भी अज्ञेय हुए हैं?

--Eklavya 04:59, 11 जनवरी 2011 (UTC)