Last modified on 15 जनवरी 2011, at 19:44

वार्ता:सुकुमार राय

Kavyana (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:44, 15 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: == आनंद ही आनंद == <poem>जो आनंद है फूल गंध में जो आनंद है पंछी धुन में ज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
Return to "सुकुमार राय" page.

आनंद ही आनंद

जो आनंद है फूल गंध में
जो आनंद है पंछी धुन में
जो आनंद है अरुण आलोक में
जो आनंद है शिशु के प्राण में
जिस आनंद से वातास बहे
जिस आनंद में सागर बहे
जो आनंद है धूल कण में
जो आनंद है तृण दल में
जिस आनंद से आकाश है भरा
जिस आनंद से भरा है तारा
जो आनंद है सभी सुख में
जो आनंद है बहते रक्त-कण में
वो आनंद मधुर होकर
तुम्हारे प्राणों पर पड़े झरकर
वो आनंद प्रकाश की तरह
रह जाए तुम्हारे जीवन में भरकर