Last modified on 15 जनवरी 2011, at 22:03

घना कोहरा / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 15 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=खुली आँखें खुले डैने / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घना कोहरा,
छिपा सूरज,
गगन ओझल,
धरा धूमिल,
खड़े खोए पेड़-पौधे,
हवा गुमसुम

किंतु
अब भी,
शब्द-शाला में प्रदीपित
अर्थमाला
सोहती है-
मोहती है-
छंद से छल-छंद छाया
मोचती है,
काव्य की
अभिव्यक्तियों से
भेद भव का खोलती है।

रचनाकाल: २१-१२-१९९०