Last modified on 17 जनवरी 2011, at 11:22

रोज़ समय का चाकू / हेमन्त शेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 17 जनवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रोज़ समय का चाकू
हमारा दुनिया का सेब चीरता है
घिरते हुए शोक की पौष्टिकता में
हम प्रफुल्लित होते हैं
दोनों एक से हैं-- स्वास्थ्य और बीमारी
चाकू के सामने
कटती हुई दुनिया में