Last modified on 17 जनवरी 2011, at 11:42

चलेगी दुनिया की गाड़ी उसी तरह / हेमन्त शेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:42, 17 जनवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चलेगी दुनिया की गाड़ी उसी तरह
सवेरे-सवेरे निकलेगा सूरज
पड़े होंगे अँगीठियों में कोयले
अर्थियाँ गुज़रेंगी सड़क से
दाइयाँ होंगी प्रसव करवा कर
नए साबुनों से हाथ धोतीं और
दुनिया की गाड़ी को हरी झंडी दिखातीं