Last modified on 17 जनवरी 2011, at 13:52

सड़क / रतन सिंह ढिल्लों

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:52, 17 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रतन सिंह ढिल्लों |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> जब से सड़क …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब से सड़क ने
गाँव में प्रवेश किया है
गाँव की हर शाम ने
उदासी का जाम पिया है ।
 
सड़क, जिस किसी की भी
बाँह पकड़ कर
शहर ले गई है
गाँव ने उस शख़्स को
फिर कभी देखा नहीं है ।
 
सड़क गाँव के माथे पर
बदनुमा ग़मगीन एहसास की
एक काली लकीर बन गई है ।
 
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला