हवा ठंडी / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 21 जनवरी 2011 का अवतरण ("हवा ठंडी / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवा ठंडी-
बहुत ठंडी
मारती है
चपत मुझको
बार-बार।

धूप
मेरी पीठ करती
ताप तापित बार-बार।

द्वन्द्व यह
निर्द्वन्द्व होकर
झेलता हूँ
मार खाता
पीठ अपनी
सेंकता हूँ-

रचनाकाल: ११-१-१९९२

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.