Last modified on 25 जनवरी 2011, at 15:22

नदी दर्शन / अम्बिका दत्त

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 25 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैं अब तक रस्सियां पूजता था
दुर्बल रस्सियां
क्योंकि
दुनिया के औजार
पत्थर को तोड़ते-फोड़ते थे
मगर काटते नही थे
काटती थी सिर्फ रस्सियां
धीरे-धीरे घिस कर
और सच ! याद आया
मैंने तब तक नदी देखी नही थी

मैं अब रस्सियों की पूजा नही करता
अब मैंने नदी को देख लिया है
और पहचान लिया है
नदी की पत्थर काटने की ताकत को
बिना घिसे-जमीन के ऊपर बहते रहकर
मैं नदी को अभिवादन करता हूं
प्रणाम करता हूं
नदी की पत्थर काटने की ताकत को

मैं अब रस्सियों की पूजा नही करता
मैंने नदी को देख लिया है।