Last modified on 26 जनवरी 2011, at 13:46

प्रेम-2 / अरुण देव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 26 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण देव |संग्रह=क्या तो समय / अरुण देव }} {{KKCatKavita}} <poem>…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कच्चे मांस की ख़ुशबू के पीछे
चीते की तरह दबे पाँव आया मैं
धीरे-धीरे तपा मैं इस आग में
पकता रहा नमक के घुल जाने तक
एक-एक नस को धीरे-धीरे सुलगाती रही यह आँच
एक-एक कोशिश जैसे ठहर गई हो
ठिठके खरगोश की तरह

भरता रहा रस
ताड़ वृक्ष में लटकी लबनी में बूँद-बूँद

जीवन शुरू करने से पहले का समय था यह