Last modified on 28 जनवरी 2011, at 01:21

भूपेन्द्र नारायण यादव ’मधेपुरी’

भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, जन्मः 10 फरवरी 1947, आजादनगर, मधेपुरा, बिहार शिक्षारू पी-एच.डी., भागलपुर विश्वविधालय। सक्रियतारू विभिन्न विधाओं में निरन्तर लेखन और प्रकाशन। अनेक संस्थाओं से सक्रिय संबद्धता। आकाशवाणी से रचनाओं का प्रसारण। बी.एन.मंडल विश्वविधालय में कुलानुशासक, विकास पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक आदि पद पर कार्य। प्रकाशित कृतियाँरू बूँद-बूँद सच एक सागर का, दृष्टिकोण, छोटा लक्ष्य एक अपराध है (राष्ट्रपति डा. कलाम द्वारा बच्चो के सवालों के जवाब पर आधारितद्ध स्वप्न! स्वप्न!! स्वप्न!!! (राष्ट्रपति डा. कलाम की जीवनीद्ध सम्प्रति- यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एवं भौतिकी विभाग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत। सचिव, कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन, मधेपुरा। संपकर्रू वृंदावन, आजादनगर, मधेपुरा- 852 113. बिहार. मोबाइल- 09431 254655.