Last modified on 31 जनवरी 2011, at 05:57

बांसुरी / प्रेमजी प्रेम

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:57, 31 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमजी प्रेम |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>बोल बांसुरी ब…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बोल बांसुरी बोल
तुम्हारे बोलने से ही
लोग जानते हैं
पहचानते हैं
कि मैं कौन हूं !

मेरे मरणोपरांत भी
इसी तरह बोलती रहना
उतारती रहना
लोगों के मनों में
मेरी बात ।

लोगों का तो स्वभाव है-
भूलना ।

वे भूल नहीं जाए मेरी बात
तुम बोलती रहना
युगों युगान्तर तक
जिस से कि सभी लोग जान जाए
कि किसी के मरने से
मरती नहीं बात ।

जान जाए-
कि ब्रह्म हैं शब्द !

अनुवाद : नीरज दइया