उनके पास जोर था
मेरे पास कलम थी
वे जोर लगा कर थक गए
मैं लिखने से नहीं रूका ।
मेरे पास खेत थे
उनके पास लठैत
मैंने खेतों में आदमी उगाए
वे उगे तो उन्होंने
सरकारी लगान के नाम पर
उनकी काट ली जुबानें !
मेरे वे गूंगे आदमी
बिके नहीं फिर
बाजार में टके सेर ही ।
अनुवाद : नीरज दइया