Last modified on 31 जनवरी 2011, at 18:22

लख्ते जिगर / मख़दूम मोहिउद्दीन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 31 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लख़्ते जिगर<ref>जिगर का टुकड़ा</ref>

मुहब्बत को तुम लाख फेंक आओ गहरे कुएँ में
मगर एक आवाज़ पीछा करेगी
कभी चाँदनी रात का गीत बनकर
कभी घुप अँधेरे की पगली हँसी बन के
पीछा करेगी
मगर एक आवाज़ पीछा करेगी
वो आवाज़
नाख़्वास्ता तिफ़लक-ए-बेपिदर
एक दिन
सूलियों के सहारे
बनी नौवे इन्साँ की हादी बनी
फिर ख़ुदा बन गई
कोई माँ कई साल पहले
ज़माने के डर से
सरे रहगुज़र
अपना लख़्ते-जिगर छोड़ आई
वो नाख़्वास्ता<ref>न चाहा हुआ</ref> तिफ़लिक-ए-बेपिदर<ref>बिना पिता के बच्चा</ref>
एक दिन सूलियों के सहारे
बनी नौवे इन्साँ का हादी बनी
फिर ख़ुदा बन गई ।

शब्दार्थ
<references/>