Last modified on 1 फ़रवरी 2011, at 14:33

जिहाद / अम्बिका दत्त

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:33, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सूरज, क्या कभी
किसी की मुट्ठी में बन्द हो सकता है ?
रोशनी, क्या कभी
किसी तिजोरी में कैद हो सकती है ?
यदि तुम कहते हो
अमुक सूरज-मुट्ठी में बन्द है
या फलाँ रोशनी-तिजोरी में कैद है
तो, मैं/
उस अमुक और फलाँ को
सूरज या रोशनी
मानने से इन्कार कर सकता हूं

हाँ आग !
आग जरूर पिछले कुछ दिनों से गायब है
कभी कभार नजर भी आती है, तो
जलते हुए रबड़ की गंध के साथ
तो आओ !
एक जिहाद शुरू करें
किसी सूरज को आजाद कराने
या किसी रोशनी की
जमानत करवाने के लिये नहीं
बल्कि
कोई भी दो चट्टानें टकराकर
आदिम तरीके से
मौलिक आग पैदा करने के लिये।