Last modified on 3 फ़रवरी 2011, at 11:24

चिड़िया से / अम्बिका दत्त

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:24, 3 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कई सवाल
चिड़िया के पंखों से नहीं
उसके पंजों या चोंच से पैदा होते है
जब चिड़िया
तेज आंधी में
मजबूती के साथ
अपने दोनों पंजों से
पकड़ती है
किसी पेड़ की टहनी
या अपने मुंह का दाना
देती है
अपने छोटे बच्चे की चोंच में

हम हर बार
चिड़िया से
सिर्फ उड़ना ही क्यों सीखते है
जिन्दगी को मजबूती के साथ पकड़कर
उससे प्यार करना क्यों नही ?