Last modified on 5 फ़रवरी 2011, at 13:40

मुड़कर देख / भरत ओला

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:40, 5 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita‎}} <Po…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम्हारे चेहरे पर
सावन सा
टपकता गुरूर
तुम्हारा अपना तो
नहीं हो सकता

तुम्हारे बाप को
मैंने
सेठ के मुनीम से लेकर
पटवारी और कोटवाल तक के सामने
हाथ जोड़
गिड़गिड़ाते देखा है

निश्चित ही
यह हथौड़े सी डांट
और छैनी से बोल
तुमने
अपने किसी
बिगड़ैल सहपाठी से लिए है

मैं जानता हूं
मरीज के परिजन को
झिड़कते वक्त
तुम्हारे बाप का
दड़े पर उगे कैर सा चेहरा
तुम्हारी बिल्ली सी आंखों के सामने
जरूर आया होगा
पर तुमने
कस्बाई छोरी की
लटों की तरह
झिड़क दिया होगा

यह जानते हुए भी
कि तुम्हारे बाप ने
तुम्हे डॉक्टर बनाने का संकल्प
यहीं
तुम्हारी मां की
लाश उठाने के वक्त लिया था।