Last modified on 8 फ़रवरी 2011, at 23:49

रोना / प्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 8 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |संग्रह= }} <Poem> घट के भीतर विकल रोने की एक आव…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घट के भीतर विकल
रोने की एक आवाज़ रखी होती थी
आवाज़ के जल में मटमैला-सा
घुला हुआ रोना रखा था
समय अपने सिर पर घट को रखकर
व्यतीत की पगडंडी से
क़रीब आता जाता था

वह एक अकुलाते समय की घट-देह
व्यतीत के अस्पष्ट से चलकर
भविष्य के स्पष्ट दृश्य में
पल्लू सँभाले प्रवेश करती थी

घट के भीतर मैं हिलता हुआ एक जल था
घट के भीतर काँपता हुआ
थोड़ा रिसता हुआ मैं जल था

जन्मों का हाहाकारी रुदन
घट में अटका, रुका हुआ था
यूँ ही जन्म बीतता था !