Last modified on 9 फ़रवरी 2011, at 19:32

आलाप / निर्मल शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 9 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मल शुक्ल |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> बिखरे दाने धूप …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बिखरे दाने धूप के ।

खोल गया
कोई चुपके से
ताने-बाने सूप के ।

नील निलय से
चली भैरवी
बहकी-बहकी जाए
इन्द्रधनुष की
गलबहियों में
फूली नहीं समाए

अरुण हो गए
नेह निमंत्रण
मनुहाने नवरूप के ।

रेख सुवर्णा
गलियारे में
दे गई शुभसंवाद
उर्मिल हो गए
मालविकों के
जामुनिया उन्माद

अर्थ बावरी
दिवासावरी
जाने रूप अनूप के ।

कंचन पीकर
मचले बेसुध
अमलतास के गात
ओस हो गई
पानी-पानी
जब तक समझे बात

रही बाँचती
कुल अभियोजन
अनजाने प्रारूप के

बिखरे दाने धूप के ।