Last modified on 11 फ़रवरी 2011, at 13:02

सीमा रेखा / उपेन्द्र कुमार

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 11 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उपेन्द्र कुमार |संग्रह=उदास पानी / उपेन्द्र कुम…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक हद को
एक दूसरी हद से
या
एक होने को
किसी दूसरे होने को
या
एक कुछ नहीं होने को
दूसरे कुछ नहीं होने से
पता नहीं किसको किससे
करती है अलग
ये सीमा रेखा
वर्जनाओं को अनुमति से
या आदेशों को सहमति से

और फिर
वहाँ क्या होता है
जहाँ होती है सीमा रेखा
और यदि कुछ नहीं होता वहाँ
तो फिर क्यों होती है वहाँ
सीमा रेखा
आतुर जिसके अतिक्रमण हेतु
सबका मन हमेशा