Last modified on 14 फ़रवरी 2011, at 18:53

मुसाफ़िर / मख़दूम मोहिउद्दीन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:53, 14 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तेरे हमराही खो गए रे मुसाफ़िर-
मुसाफिर चले चल ।
न जाने वो क्या हो गए रे मुसाफ़िर-
मुसाफ़िर चले चल ।

तेरी मंज़िलें तेरी नज़रों से ओझल मुसाफ़िर ।
चले चल, चले चल, चले चल, चले चल ।

अँधेरे में अब साथ क्या देखता है
दिया बुझ गया है ।
बहरहल चल रात क्या देखता है
दिया बुझ गया है ।

तेरी मंज़िलें तेरी नज़रों से ओझल मुसाफ़िर ।
चले चल, चले चल, चले चल, चले चल ।

समझ मौत की वादियों से गुज़रता
चला जा रहा है ।
सहर के तआकुब<ref>पीछा करता हुआ</ref> में में गिरता-उभरता
चला जा रहा है ।

तेरी मंज़िलें तेरी नज़रों से ओझल मुसाफ़िर ।
चले चल, चले चल, चले चल, चले चल ।

आता मेरी दुनिया को खराबात बनाता
आँखों से पिलाता कभी होंटों से पिलाता ।

शब्दार्थ
<references/>