Last modified on 16 फ़रवरी 2011, at 10:16

भूल सकते तुम्हें तो कब का भुला देते हम / सिराज फ़ैसल ख़ान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:16, 16 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिराज फ़ैसल ख़ान }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> भूल सकते तुम्हेँ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूल सकते तुम्हेँ तो कब का भुला देते हम
ख़ाक जो होती मोहब्बत तो उड़ा देते हम

ख़ुदकुशी जुर्म ना होती ख़ुदा की नज़रोँ मेँ
कब का इस जिस्म को मिट्टी मेँ मिला देते हम

बना रख्खी हैँ तुमने दूरियाँ हमसे वर्ना
कोई दीवार जो होती तो गिरा देते हम

तुमने कोशिश ही नहीँ की हमेँ समझने की
फिर भला कैसे तुम्हेँ हाल सुना देते हम

आपने आने का पैग़ाम तो भेजा होता
तमाम शहर को फूलोँ से सजा देते हम