Last modified on 16 फ़रवरी 2011, at 17:17

घोटाले करने की शायद दिल्ली को बीमारी है / सिराज फ़ैसल ख़ान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 16 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घोटाले करने की शायद दिल्ली को बीमारी है
रपट लिखाने मत जाना तुम ये धंधा सरकारी है

तुमको पत्थर मारेंगे सब रुसवा तुम हो जाओगे
मुझसे मिलने मत आओ मुझपे फतवा जारी है

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई हैं
इस चक्कर मेँ मत पड़िएगा ये दावा अख़बारी है

सारी दुनिया तेरी है तू ही सब का रखवाला है
मुसलमान का अल्लाह है और हिन्दू का गिरधारी है

भारतवासी कुछ दिन से रुखी रोटी खाते हैं
पानी पीकर जीते हैं मँहगी सब तरकारी है

नया विधेयक लाओ कि बूढ़े अब आराम करें
देश युवाओं को दे दो अब नए ख़ून की बारी है

जीना है तो झूठ भी बोलो घुमा-फिरा कर बात करो
केवल सच्ची बातें करना बहुत बड़ी बीमारी है