Last modified on 17 फ़रवरी 2011, at 17:41

फूलों की तुम हयात हो तारों का नूर हो / सिराज फ़ैसल ख़ान

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:41, 17 फ़रवरी 2011 का अवतरण (फूलोँ की तुम हयात हो तारोँ का नूर हो / सिराज फ़ैसल ख़ान का नाम बदलकर फूलों की तुम हयात हो तारों का नू)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फूलों की तुम हयात हो तारों का नूर हो
रहती हो मेरे दिल में मगर दूर-दूर हो

ना तुम ख़ुदा हो, ना हो फरिश्ता, ना हूर हो
लेकिन मैँ खिंचा जाता हूँ कुछ तो ज़रूर हो

हूरें फलक़ से आती हैं दीदार को उसके
जब हुस्न ऐसा पास हो क्यों ना गुरूर हो

सारा शहर तबाह है उल्फ़त में तुम्हारी
तुम क़त्ल भी करती हो फिर बेक़ुसूर हो

लिख्खेगा ग़ज़ल ताजमहल-सी कोई 'सिराज'
थोड़ी-सी इनायत जो आपकी हुज़ूर हो