Last modified on 19 मई 2008, at 18:33

यातना / अरुण कमल


समय के साथ-साथ बदलता है

यातना देने का तरीका

बदलता है आदमी को नष्ट कर देने का

रस्मो-रिवाज


बिना बेड़ियों के

बिना गैस चैम्बर में डाले हुए

बिना इलेक्ट्रिक शाक के

बर्फ़ पर सुलाए बिना


बहुत ही शालीन ढंग से

किसी को यातना देनी हो

तो उसे खाने को सब कुछ दो

कपड़ा दो तेल दो साबुन दो

एक-एक चीज़ दो

और काट दो दुनिया से

अकेला बन्द कर दो बहुत बड़े मकान में

बन्द कर दो अकेला


और धीरे-धीरे वह नष्ट हो जाएगा

भीतर ही भीतर पानी की तेज़ धार

काट देगी सारी मिट्टी

और एक दिन वह तट

जहाँ कभी लगता था मेला

गिलहरी के बैठने-भर से

ढह जाएगा ।