Last modified on 14 जून 2007, at 01:41

इसके पहले / अरुण कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:41, 14 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} रचनाकारः अरुण कमल Category:कविताएँ Category:अरुण कमल ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ इसके ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रचनाकारः अरुण कमल

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


इसके पहले कि तुम उगो

ओ बीज

मैंने तुम्हें मिट्टी से ढाँपा था ।


इसके पहले कि तुम खिलो

ओ गुलाब

तुम्हारी कलम पर मैंने

थोपा था गोबर ।


इसके पहले कि तुम फलो

ओ बैगन के पौधे

तुमने ख़ुद ही झाड़े थे

कितने कठफूल ।