Last modified on 14 जून 2007, at 10:43

अपील / अरुण कमल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:43, 14 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} रचनाकारः अरुण कमल Category:कविताएँ Category:अरुण कमल ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ हम दे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रचनाकारः अरुण कमल

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


हम देश के सबसे बड़े नेता को

अपने सबसे प्रिय नेता को

सबसे महत्त्वपूर्ण नागरिक को

देंगे सबसे बड़ा सम्मान

अजूबा अभूतपूर्व नागरिक सम्मान--

फूल से नहीं

सोने-चाँदी से नहीं

सिक्कों से नहीं

हम उन्हें ख़ून से

जी हाँ ख़ून से तोलेंगे


आइए आप भी आइए

आइए भाइयो बहनो

चाहिए हमें एक-एक आदमी का ख़ून

एक-एक आदमी का ख़ून

आदमी का ख़ून

ख़ून


जयहिन्द !