Last modified on 14 मार्च 2011, at 01:59

समर / नीलोत्पल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 14 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |संग्रह=अनाज पकने का समय / नीलोत्पल }} {{KKCa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिन भर हम युद्ध करते हैं
अपने जीने के साथ

दिन भर हम भागते हैं
ख़ुद से बचने के लिए

दिन भर हम उलाँघते हैं
अपने समय की अंतहीन दूरियाँ

दिन भर हम पाटते हैं
अधबने रिश्तों का अलगाव

दिन भर हम होते हैं
रेशा-रेशा, फाहा-फाहा

दिन भर हम जो पाते हैं
वह हमारे भीतर
जोड़ता है कुछ
और तोड़ता भी
जिसके लिए अगले दिन
पुनः समर है ।