Last modified on 15 मार्च 2011, at 21:19

प्रेयसी / कृष्ण कुमार यादव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 15 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृष्ण कुमार यादव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> छोड़ देता ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोड़ देता हूँ निढाल
अपने को उसकी बाँहों में
बालों में अँगुलियाँ फिराते-फिराते
हर लिया है हर कष्ट को उसने ।

एक शिशु की तरह
सिमटा जा रहा हूँ
उसकी जकड़न में
कुछ देर बाद
ख़त्म हो जाता है
द्वैत का भाव ।

गहरी साँसों के बीच
उठती-गिरती धड़कनें
ख़ामोश हो जाती हैं
और मिलने लगती हैं आत्माएँ
मानो जन्म-जन्म की प्यासी हों ।

ऐसे ही किसी पल में
साकार होता है
एक नवजीवन का स्वप्न ।