Last modified on 16 जून 2007, at 00:25

दिल्ली की नागरिकता / असद ज़ैदी

Lina niaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:25, 16 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असद ज़ैदी }} '''(विश्वनाथ और हरीश के लिए ) जैसी पाँचवीं क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


(विश्वनाथ और हरीश के लिए )


जैसी पाँचवीं कक्षा में गणित मेरे लिए वैसी इस शहर में भीड़ थी


फ़्लैशबैक ख़त्म हुआ । बारिश में भीगता एक रोज़ चला जाता था

कि एक भली औरत ने मुझे एक छाता दिया जो मैंने ले लिया

बिना कुछ बोले अंत में एक दिन एक मक़ाम पर हम विदा हुए


कहिए श्रीमान कैसे हैं ? यह एक दोस्त का ख़त था शहर के

दूसरे कोने से


मैं वहाँ गया

गलियों में बदबू थी अँधेरा कुछ नहीं कहता था

उस दोस्त ने दाँत चमकाए

और मुझे प्यार से खाना खिलाया

वहाँ की हर चीज़ मेरा मुँह देखती थी

हमने थॊड़ी शराब पी ली रेडियो भर्रा रहा था

फटे गले से कोई गाता जाता था

अचानक एक विश्वास मुझमें आने लगा चाहे कुछ भी हो

मैं अन्न्तकाल तक ज़िन्दा रहूँगा