Last modified on 21 मार्च 2011, at 13:13

आत्मन्‌ के गाए कुछ गीत (सोना) / प्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 21 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> बहुत समय बाद एक समय थ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत समय बाद एक समय थककर
आत्मन्‌ सो गया
सोने में पूरा डूबकर वह अपने में बुदबुदाया-
यह शराब कुछ ठीक नहीं...
कि उसकी नींद के तल से सिर उठाकर
एक सजग रोशनी बोली-
यह तुम्हारी वही पुरानी होश की शराब है !