Last modified on 19 जून 2007, at 01:08

आधी रात / पूर्णिमा वर्मन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:08, 19 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूर्णिमा वर्मन }} उठो आधी रात फिर ज़िन्दगी को ढूँढने ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


उठो

आधी रात

फिर ज़िन्दगी को ढूँढने चलें

बार-बार फ़िसल जाती है हाथों से

छटपटाती

ज़िन्दा मछली की तरह

साँसों की तलाश में

भीड़ों के अँधेरे सागर में


भीड़ जो बरसों से अकेलेपन की परिचायक है

और हथेलियाँ जहाँ

रिसने लगता है नेह गाँठों के बीच से

बुझने लगते हैं दिये


घुटने लगता है दम

न इस करवट चैन

न उस करवट

करवटें बदलते

यूँ ही कटती है ज़िन्दगी

कि ये ऊँट भी न जाने किस करवट बैठे