Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 23:21

कल रात का चाँद / विजय कुमार पंत

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 1 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
कल चाँद को देखा
आंगन में
उतरा था पीली चादर में
कुछ बादल काले
साथ लिए
कुछ तारे लिपटे थे
तन से
कुछ रौनक लेकर
मंद मंद
जैसे शीतल
मुस्कान लिए
कुछ धुंध अँधेरे में उसने
बाले थे कितने दीप नए
कुछ धीमे -धीमे
धुंवा -धुवां
उडाता था यौवन रातों को
कुछ गर्म हवा
छूं जाती थी
कुछ बातें करते
हाथों को
पीला प्रकाश
नीला प्रकाश
उजाला प्रकाश
गीला प्रकाश
ऐसे फैला मेरे उपर
मैं जलता रहा
अनल होकर