Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 23:28

चांद-तारे / कुमार मुकुल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 1 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काँसे के हँसिए सा

पहली का चांद जब

पश्चिमी फलक पर

भागता दिखता है

तब आकाश का जलता तारा

चलता है राह दिखलाता

दूज को दोनों में पटती है और भी

भाई-बहन से वे साथ चहकते हैं

पर तीज-चौठ को बढ़ती जाती है

चांद की उधार की रौशनी

और तारा

तेज़ी से दूर भागता

सिमटता जाता है ख़ुद में

आकाश में और भी तारे हैं

जो जलते नहीं टिमटिमाते हैं

पर वे चांद को ज़रा नहीं लगाते हैं

निर्लज्ज चांद

जब दिन में

सूरज को दिया दिखलाता है

तारों को यह सब ज़रा नहीं भाता है।