Last modified on 4 अप्रैल 2011, at 08:43

इन दिनों / वंदना केंगरानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:43, 4 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वंदना केंगरानी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> वह समय और था ज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह समय और था
जब लोग प्यार में
जान हार जाया करते थे

ससी-पुन्नु, हीर-राँझा
सोहनी-महिवाल, लैला-मजनूँ
कोई और थे
जो चले गए अपने समय के साथ

यह नई सदी है
दस्तूर नए हैं
यहाँ प्यार
मतलब हँसना
मस्ती करना और भूल जाना
अभी किससे मिले थे

ज़िंदगी
कितनी कारोबारी हो गई है इन दिनों !