Last modified on 5 अप्रैल 2011, at 02:10

चाँदनी चुप-चाप / अज्ञेय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:10, 5 अप्रैल 2011 का अवतरण

चाँदनी चुप-चाप सारी रात
सूने आँगन में
जाल रचती रही।
मेरी रूपहीन अभिलाषा
अधूरेपन की मद्धिम
आँच पर तँचती रही।
व्यथा मेरी अनकही
आनन्द की सम्भावना के
मनश्चित्रों से परचती रही।

मैं दम साधे रहा,
मन में अलक्षित
आँधी मचती रही :
प्रातः बस इतना कि मेरी बात
सारी रात
उघड़कर वासना का
रूप लेने से बचती रही।