Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 01:54

मौत-2 / प्रेम साहिल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:54, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौत का घोंसला है
चुप
मौत ने अण्डे दिए हैं

मौत कभी अण्डे नहीं सेती
बच्चे नहीं पालती

इस बीच वह कहाँ रहती है
पूछने की बजाय
कहाँ नहीं रहती भी अगर पूछोगे तो
उत्तर चुप है

हाँ, अण्डों से बच्चे निकालने और
पालने वाली का नाम बोलता है
बच्चों को कभी भी घोंसले से निकाल
उड़ा ले जा सकती है मौत
आख़िर बच्चे हैं अमानत उसी की
और ज़िन्दगी...?