Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 02:00

मौत से बात / सौरभ

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:00, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ए मौत तुम वैसी नहीं हो
जैसी दिखती हो
तुम तो शांति का हो ऐसा अथाह सागर
जिसमें कुछ पल डूब कर
हम फिर पाते नवजीवन
ए मौत माना कि तुम से
जंग नहीं हो सकती मेरी
मित्रता तो है
तभी तो
मैं यहाँ बैठा
तुझ पर लिखने की
कर रहा हूँ ज़ुर्रत।