Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 02:08

सालाना मौत / लीलाधर जगूड़ी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:08, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पिछले साल उसने कहा कि पिछले साल मैं नाबालिग था
इस साल भी वह कह रहा है कि पिछले साल मैं नाबालिग था
हर गए वर्ष में नाबालिग हर नए वर्ष में नासमझ

हर मरने वाले के लिए उसने कहा
बालिग हुआ कि मर गया

कितना बालिग होने के लिए कितना मरने की ज़रूरत है ?