Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 22:21

ज्योति-पर्व / महेन्द्र भटनागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मिट्टी के लघु-लघु दीपों से जगमग हर एक भवन !

अँधियारे की लहरों से भूमि भरी,
पर,
उस पर तिरती झलमल ज्योति-तरी,

जलना है,
चाहे हो जाये
तारक-शशि हीन गगन !

जग पर छायी धूमिल वाष्प असुन्दर,
पर,
बहता है अविरल स्नेह-समुन्दर,

युग के मन-मरुथल में तुमको
रहना है भाव-प्रवण !

विशृंखल तेज़ प्रभंजन से संसृति,
पर,
मुसकाती संग नयी बन आकृति,

टूटेगा बाँध प्रलय का जब
हर नूतन सृष्टि चरण !

कोलाहल हर कोने से फूट रहा,
अब तो सपनों का बंधन टूट रहा,

खो जाएगा नव-जीवन की
हलचल में क्षीण मरण !