डॉ. मीना अग्रवाल
जन्म : 20 नवंबर 1947, हाथरस
शिक्षा : एम.ए., पी-एच.डी., संगीत प्रभाकर
वर्तमान पद : अवकाश प्राप्त एसोसिएट प्रोफ़ेसर, हिदी विभाग, आर.बी.डी. महिला महाविद्यालय, बिजनौर (उ.प्र.) साहित्य : अंदर धूप बाहर धूप (कहानी-संग्रह); सफ़र में साथ-साथ (मुक्तक-संग्रह); विचित्र किंतु सत्य; हारमोनियम एंड कैसियो गाइड; महान लोगों की कहानियाँ; आदर्श बाल कहानियाँ; आधुनिक हिदी गीतिकाव्य में संगीत (पुरस्कृत) ; जो सच कहे (हाइकु संग्रह); यादें बोलती हैं (कविता संग्रह) , अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में शोध-निबंधों का नियमित प्रकाशन।
सहलेखन : पर्यावरण : दशा और दिशा, नारी : कल और आज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध एवं पत्र-लेखन, हिदी-व्याकरण एवं रचना।
संपादन : शोध-संदर्भ (5 खंड), हिंदी-हिंदी-अँग्रेज़ी कोश, हिंदी समांतर कोश, चुने हुए राष्ट्रीय गीत, काका की पाती, अभिनव गद्य विधाएँ, अभिनव निबंध-संकलन, अभिनव कहानी-संकलन, अभिनव एकांकी-संकलन, सूर साहित्य संदर्भ, तुलसी मानस संदर्भ, हिदी साहित्यकार संदर्भ कोश (दो खंड), तुकांत कोश
प्रबंध-संपादन : काका हाथरसी अभिनंदन ग्रंथ, शोधिदशा (त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका), संदर्भ अशोक चक्रधर, युगकवि निराला, सफ़र साठ साल का, उत्तरोत्तर
प्रसारण : आकाशवाणी से कहानियों और वार्ताओं का नियमित प्रसारण, अनेक सेमिनारों में भागीदारी।
पुरस्कार एवं सम्मान :
2008 केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा (1,00,000 रुपए का) 2004 का ‘शिक्षा पुरस्कार’
2008 ‘शब्द भारती सम्मान एवं ‘शब्द माधुरी सम्मान’, ग्वालियर साहित्य एवं कला परिषद
2008 ‘अक्षरम् हिंदी सेवा सम्मान, ‘अक्षरम्’, नई दिल्ली द्वारा आयोजित
2008 ‘सारस्वत साहित्य सम्मान, भारतीय वाड.मय पीठ
2007 श्री अमनसिंह आत्रेय अखिल भारतीय कृतिकार सम्मान (11,000 रुपये),
2006 पुष्पगंधा प्रकाशन द्वारा 'स्व.श्री हरि ठाकुर पुरस्कार’
2005 विदुषी विद्योत्तमा सम्मान, उज्जैन (21,000 रुपये)
द रोटरी फ़ाउंडेशन डिस्ट्रिक सर्विस अवार्ड
पॉल हैरिस फ़ैलो एवं मेजर डोनर, रोटरी फ़ाउंडेशन, रोटरी इंटरनेशनल
एडवाइजर, रिसर्च बोर्ड ऑफ़ एडवाइजर्स, दॅ अमरीकन बायोग्राफ़िकल इंस्टीट्यूट, अमरीका
रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3110, रोटरी ह्यूमन वैलफ़ेयर सोसायटी द्वारा हिंदी साहित्य एवं शोध के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित
विदेश-यात्रा : अमरीका, सिंगापुर
Email:drmeena20@gmail.com
16 साहित्य विहार, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, भारत