Last modified on 12 अप्रैल 2011, at 13:49

सृजन देखिए / प्रमोद कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:49, 12 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> बहने लगी दबी धार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहने लगी दबी धारा
कटान मत देखिए,
इसे पालनेवाली आँखों में झाँकिए
इसकी निर्मलता देखिए,

इसकी छुअन से
सदियों के गडढों में प्यास जाग उठी
अॅंखुआने लगे वहाँ
प्रकृति के बहुतेरे दिखे-अनदिखे बीज
इन्हें उगने दीजिए,

इसके सपने में
हरापन लम्बी-चौड़ी ज़मीन देख रहा है
छुड़ा रहा है सदियों के मन का ऊसर
आप भी छुड़ा लीजिए,

कुछ टीले रुढ़ हो चुके
वे नहीं लगा सकते पवित्र नदी में भी डुबकी
अब वह कट बहेंगे
या नमी के अभाव में हो जाएँगे और भी कँटीले
देखिए, वह आपकी आँखों में
धूल न झोंकें !