चश्मेवाला डाक्टर ने
जाँचने के बाद कहा
जिनके आँख हैं वे देखें
जिनके कान हैं वे सुनें
मेरे मित्र की
एक आँख छोटी है
वह दुनिया को असंतुलित पाता है
माँ की आँखें
प्यार और दीनता भरी है
पिताजी की आखें
दिल की गहराइयों तक उतरती हैं
दृष्टि की सार की खोज में
मैंने प्रेमिका की आँखों में डुबकी लगाई
और दिन दहाड़े अंधा हो गया