Last modified on 15 अप्रैल 2011, at 20:04

अठन्नी / संतोष अलेक्स

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 15 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब्ज़ी वाले ने जो चिल्लर लौटाई
एक अठन्नी भी थी उसमें

वैसी ही अठन्नी
जैसी अम्मा ने दी थी मुझे
विष्णु पर चढ़ाने को

मुझे याद आया कि
उस अठन्नी को लेकर भागा था मैं
खरीदने मिठाई

आज अठन्नी कोई नहीं लेता
भिखारी भी
कैमिस्ट भी लौटाते हैं अठन्नी की जगह
बस, एक टॉफ़ी

नहीं, अब मैं इसे कहीं खर्च नहीं करूँगा
अठन्नी की असली कीमत जानता हूँ मैं

अनुवाद : अनिल जनविजय