Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 13:44

कूपमण्डूक की कविता / कात्यायनी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कात्यायनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> क्यों कोसते हो इत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्यों कोसते हो इतना ?
हम तो किसी का
कुछ नहीं बिगाड़ते ।

न ऊधो का लेते हैं
न माधो को देते हैं ।
संतोष को मानते हैं परम सुख ।
रहते हैं वैसे ही
जाहि बिधि रखता है राम ।

बिधना के विधान में
नहीं अड़ाते टाँग ।
जगत-गति हमें नहीं व्यापती
तो तुमको क्या ?

तुमको क्यों तकलीफ कि
हमारा आसमान छोटा- सा है
कुएँ के मुँह के बराबर ?

हमने क्या बिगाड़ा है
जो कोसते हो इतना
पानी पी-पीकर ?