Last modified on 20 अप्रैल 2011, at 20:59

पहाड़ / अजेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(चित्रकार सुखदास की पेंटिंग्ज़ देखते हुए तीन कविताएँ)
 
अकड़
  
रंग-बिरंगे पहाड़
रूह न रागस
ढोर न डंगर
न बदन पे जंगल......
अलफ़ नंगे पहाड़ !
साँय-साँय करती ठंड में
देखो तो कैसे
ठुक से खड़े हैं
ढीठ
बिसरमे पहाड़ !
 
चुप्पी
 
काश ये पहाड़
बोलते होते
तो बोलते
काश
हम बोलते होते

सुरंग
 
पर ज़रा सोचो गुरुजी
जब निकल आएगा
इस की छाती मे एक छेद
और घुस आएँगे इस स्वर्ग मे
मच्छर
साँप बन्दर
टूरिस्ट
और ज़हरीली हवा
और शहर की गन्दी नीयत
और घटिया सोच, गुरुजी
तब भी तुम इन्हे ऐसे ही बनाओगे
अकड़ू
और ख़ामोश ?

1996