Last modified on 20 अप्रैल 2011, at 21:32

तैयारी / संतोष अलेक्स

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तैयारी करना
एक प्रकार का बदलाव हैं न

नर्तक ने
तैयारी की थी नृत्य की
हम भी होते हैं तैयार
पर उस जैसा
नाच नहीं पाते

हम जैसी तैयारी करते हैं
वैसे ही तैयार हो अगर वह
तो उसे रोज़-रोज़
हमारी तरह तैयार होना पड़ेगा !

अनुवाद : अनिल जनविजय