Last modified on 20 अप्रैल 2011, at 21:34

गर्मियाँ / संतोष अलेक्स

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गर्मियों का मतलब
शहर से गाँव लौटना होता है

वहाँ जाने-अनजाने सम्बन्धियों के संग
खेतों में, अहातों में
खेलता फिरा
तालाब में डुबकियाँ लगाईं
जामुन और इमली के पेडों पर चढ़ा
इस तरह बीत गए कितने ही दिन

पर
रिश्तों की कीमत जानी जब
शहर लौटने का समय हो चुका था तब

अनुवाद : अनिल जनविजय