Last modified on 26 जून 2007, at 00:59

असमंजस / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:59, 26 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }} मेरे ओ, आज मैं ने अपने हृदय से यह पूछा था क्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेरे ओ,

आज मैं ने अपने हृदय से यह पूछा था

क्या मैं तुम्हें प्यार करती हूँ


प्रश्न ही विचित्र था

हृदय को जाने कैसा लगा, उस ने भी पूछा

भई, प्यार किसे कहते हैं


बातों में उलझने से तत्त्व कहाँ मिलता है

मैं ने भरोसा दिया

मुझ पर विश्वास करो

बात नहीं फूटेगी

बस अपनी कह डालो


मैं ने क्या देखा, आश्वासन बेकार रहा

हृदय कुछ नहीं बोला


मैं ने फिर समझाया

कह डालो

कहने से जी हलका होता है

मन भी खुल जाता है

हमदर्दी मिलती है

फिर भी वह मौन रहा

मौन रहा

मौन रहा

मेरे ओ

और तुम्हें क्या लिखूँ